PCB: PCB will announce Saqlain Mushtaq as the new Head Coach of Pakistan Team | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-30 72




Ahead of the T20 World Cup, Pakistan's team has seen a lot of big decisions in which Matthew Hayden has been selected as batting consultant and Vernon Philander as bowling consultant. Both these legends have to play the role of coach in Pakistan only for the T20 World Cup. But now the news is coming out that Pakistan Cricket Board is ready to give the responsibility of head coach of Pakistan team to Saqlain Mushtaq.The legendary off-spinner currently serves as the Head of International Player Development at the national level.

टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम में काफी बड़े फैसले देखने को मिले है जिनमे मैथ्यू हेडन का बल्लेबाज़ी और वर्नोन फिलेंडर का गेंदबाज़ी सलाहकार के रूप में चुना गया है। इन दोनों दिग्गजों को केवल टी20 विश्व कप के लिए ही पाकिस्तान में कोच की भूमिका निभानी है। मगर अब खबरें सामने आ रही है पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सकलेन मुश्ताक को पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच की ज़िम्मेदारी देने के लिए तैयार है। महान ऑफ स्पिनर वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख के रूप में कार्य करता है।



#PCB #PakistanHeadCoach #PakistanTeam